
बिलासपुर। बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकारों की बैठक रविवार को प्रेस क्लब में आहुत की गई। मिल बैठकर एक दूसरे का हाल-चाल नियमित रूप से आपस में शेयर करने और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय के लिए यह बैठक रखी गई थी। काफी समय के बाद एकसाथ मिले वरिष्ठ पत्रकारों ने शहर के विभिन्न मुद्दों के साथ ही पत्रकारिता को लेकर भी चर्चा की और तय किया कि यह सिलसिला आगे भी नियमित रूप से ज़ारी रहेगा।
बैठक में तय किया गया कि दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों का फोटो फ्रेम लगाया जाएगा। आने वाले समय में वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभव और इससे जुड़ी जानकारी साझा करेंगे । जिसकी रिकॉर्डिंग कर एक दस्तावेज तैयार किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से पूर्व में उठाए गए कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई । जिसमें रेलवे जोन आंदोलन की सफलता, इंदिरा सेतु निर्माण में प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों की अहम भूमिका सहित शहर के मुद्दों को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब के योगदान को याद किया गया ।चर्चा में प्रमुख रूप से इस बात का भी उल्लेख किया गया कि अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में भी बिलासपुर प्रेस की अपनी एक पहचान रही है। स्वच्छ – स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ ही बिलासपुर प्रेस ने शहर के समुचित विकास की दिशा में भी समय – समय पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया है । इसे आगे भी निरंतर बनाए रखने पर भी विचार किया गया । बैठक में तय किया गया कि आगे भी यह सिलसिला नियमित रूप से ज़ारी रहेगा ।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी, नथमल शर्मा, पियूष कांति मुखर्जी, अशोक अग्रवाल, सईद खान, के के शर्मा,
राजेश अग्रवाल , कमलेश शर्मा, निर्मल माणिक, राजेश दुआ व रूद्र अवस्थी उपस्थित थे ।
