भीषण गर्मी में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को परेशान करने का बीड़ा उठाया
00 रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली बंद कर मेन्टेन्स किया गया
बिलासपुर। बिजली विभाग ने भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशान करने में कोई कमी नहीं कर रहा है। जब लोग दिनभर के कामकाज से थक कर आराम करने घर आते है तो उन्हें बिजली बंद होने की शिकायत मिलती है। विभाग ने शनिवार रविवार की रात को हद पार कर दिया। जब लोग गहरी नींद में थे तो रात 1.15 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद कर मेन्टेन्स का कार्य किया गया। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक फिर से बिजली सप्लाई बंद रखा गया। पूरी दोपहर बिजली की आँख मिचौली चलता रहा। इसके बाद शाम 6 बजे से बार बार बिजली बंद होती रही। बिजली शिकायत केंद्र की स्थिति यह है कि वहाँ फोन करने पर फोन व्यस्त होने की जानकारी मिलती है।