अंधड़ बारिश बिजली गुल: बरमुडा में उतरे विधायक सुशांत

00 बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ जूट रहे सेवा कार्य में

अंधड़ बारिश में रहवासियों को फौरी राहत देने के लिहाज से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने खुद मौके पर उतर कर कमान संभाल ली स्थानीय पार्षदों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पहुंचे बेलतरा विधायक ने निगम और बिजली विभाग को तलब कर लोगो को राहत देने के कार्य में स्वयं जुटे रहे आज शाम आई तेज हवा और बारिश ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया

तूफान की वजह से जगह जगह पेड़ की टहनियां टूट कर बिजली के खंभों और तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके चलते लंबे समय तक बिजली व्यवस्था और आवागमन बाधित रहा ऐसे में विधायक सुशांत शुक्ला ने स्वत संज्ञान लेते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर बिजली और आवा गमन की व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए विधायक शुक्ला ने राज किशोर नगर लिंगियाडीह वसंत विहार एरिया सोनगंगा कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न वार्डों में स्वयं पहुंचकर मौके का मुआयना किया

राहत कार्य में पसीना बहाते हुए विधायक को देख कर आसपास के रहवासी लोग भी काफी उत्साहित नजर आए और वे लोगों भी विधायक के साथ राहत कार्य में लग गए । उक्त जानकारी प्रणव शर्मा समदरिया जिला मीडिया प्रभारी

बिलासपुर ने दी।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *