आम जनता को उच्च गुणवत्तायुक्त न्याय प्रदान करने हेतु आधारभूत न्यायिक अधोसंरचना आवश्यक -सीजे रमेश सिन्हा

बिलासपुर। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर छ०ग० के द्वारा 01.05.2025 को वर्चुअल माध्यम से गुंडरदेही जिला बालोद में नये सिविल न्यायालय भवन का भूमि पूजन एवं आधार शिला रखा गया।

छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना में वृद्धि के प्रति अपनी दूरदर्शी नेतृत्व एवं प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए एवं आम जन के लिए बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा मुख्य न्यायधिपति के द्वारा बालोद जिले के गुंडरदेही तहसील में नया सिविल कोर्ट भवन के लिये वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अपने प्रभावशाली सम्बोधन में मुख्य न्यायाधिपति ने न्याय की प्रभावी पहुंच आम जन तक स्थापित किये जाने में न्यायिक अधोसंरचना के महत्व पर जोर देते हुए कहा गया कि छ०ग० राज्य के समस्त जिलो में बुनियादी न्यायिक अधोसंरचना स्थापित होने से न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता बढ़ने के साथ-साथ आम जन को निष्पक्ष एवं कुशल न्याय शीघ् सरल एवं शुलभ हो सकेगा।

न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा मुख्य न्यायधिपति द्वारा न्यायमूर्ति नरेन्द कुमार व्यास पोर्टफोलियो न्यायाधीश के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश बालोद, लोक निर्माण कार्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गुणवत्ता एवं मानकों से समझौता किये बिना न्यायालय भवनों को समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उक्त भवन वर्षों तक आम-जन तक न्याय की पहुंच स्थापित करने हेतु सक्षम रहे।

बालोद जिले के दूरस्थ तहसील गुंडरदेही में 1.20 हे. क्षेत्रफल में 7,74,50,000/- (सात करोड़ चौहत्तर लाख पचास हजार रू) की लागत से दो न्यायालय कक्ष के साथ लाईब्रेरी, कॉमन रूम, बाल कक्ष, विभिन्न अनुभाग एवं विधिक सहायता कार्यालय से साथ-साथ कॉन्फ्रेस हॉल एवं पक्षकारों हेतु प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण 15 माह के समय-सीमा में किया जाना है।

उपरोक्त भूमि पूजन एवं आधार शिला कार्यकम का वर्चुअल माध्यम से श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस

दौरान बालोद जिले के पोर्टफोलियो न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरूआत बालोद जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्वागत भाषण से हुई और समापन गुडरदेही में पदस्थ वरिष्ठ व्यवहार न्यायधीश के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से तथा बालोद जिले के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी शामिल हुए।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed