छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उच्च न्यायालय अधिवक्ता ओम पी. साहू व
डॉ नारायण साहू (डीन) कृषि महा विद्यालय सहायक निर्वाचन अधिकारी बनें
00 चुनाव कार्यक्रम घोषित
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आगामी ग्रामीण, नगरी निकाय, परिक्षेत्र साहू संघ, तहसील साहू संघ, जिला व प्रदेश स्तरीय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संघ की कार्यकारिणी द्वारा अधिवक्ता ओम पी. साहू को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री ओम पी. साहू का सामाजिक कार्यों में लम्बा अनुभव रहा है एवं वे विधि के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उनकी नियुक्ति से संघ के चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उनके मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
संघ की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा निष्पक्ष कार्यकारणी के गठन के संदर्भ में प्रत्यक्ष चुनाव कराने का प्रावधान है इस वर्ष प्रथम बार प्रदेश अध्यक्ष महिला के रूप में भी स्वीकृति की गई है जिसमें समाज की महिला भी प्रत्याशी के रूप में चुनाव में सम्मिलित हो सकते है अपना दावेदारी कर सकते है।
40 हजार से अधिक सदस्य करेंगे मतदान पूर्व में महज 117 सदस्य को ही मतदान का अधिकार था। अब ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के साथ आजीवन सदस्य व संरक्षक को भी अधिकार संघ की ओर से दिया गया हैं।
नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदेश साहू संघ ओम पी साहू ने बताया कि
ग्रामीण नगर जिला व प्रदेश के नव कार्यकरणी का गठन निष्पक्ष चुनाव के माध्यम से किया जायेगा प्रत्याशी की सामाजिक पृष्ठभूमि व्यवहार सामाजिकी दायित्वों की प्रति उनकी आस्था और सक्रियता,समाजिक योगदान एवं किसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो ऐसे सामाजिक बंधु व बहनों को प्रत्याशी के रूप में स्वीकृत किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष श्री टहल साहू ने बताया कि सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया चार चरणों मे पूर्ण कर ली जावेगी जो मुख्य रूप से
प्रथम चरण 01 मई से 30 मई तक ग्रामीण व नगरीय निकाय, वार्डो में चुनाव,
द्वितीय चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई परिक्षेत्र साहू संघ का चुनाव
तृतीय चरण में 01 अगस्त से 31 तहसील साहू संघ
चतुर्थ एवं अंतिम चरण 01 सितंबर से 30 अक्टूबर जिला व प्रदेश साहू संघ का नवीन चुनाव संशोधित एक नियमावली के साथ सम्पन्न होगा।
