जयराम नगर रेल साइडिंग में हादसा

रेलवे की घोर लापरवाही, श्रमिक ओएचई के करंट से झुलसा

00 मामले को दबाने का प्रयास

बिलासपुर। रेल अधिकारी व कर्मचारियों ने अतरिक्त लाभ कमाने व संरक्षा नियमों की अनदेखी ने श्रमिक के जान को जोखिम में डाल दिया। श्रमिक के वैगन में होने को अनदेखा कर ओएचई लाइन चालू कर दिया गया। इससे श्रमिक आर्यन गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे साथियों ने आननफानन में बिलासपुर के एक निजी बर्न अस्पताल में भर्ती किया गया है। रेल अधिकारी मामले को दबाने अथक प्रयास का रहे हैं। घायल को देखने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके में नहीं आये है।

घायल आर्यन के परिवार वालों ने बताया कि उनका बच्चा रेलवे के जयराम नगर कोल साइडिंग में मजदूर का काम करता है। गुरुवार को वह डियुटी में गया था। उसने बताया था कि इंद्रमणि प्राइवेट लिमिटेड का रैक लगा है, उसे लोड करना है। शाम को उसके साथ काम करने वाले अन्य श्रमिक ने बताया कि आर्यन ओएचई लाइन से झुलस गया है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। इस पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। श्रमिकों ने बताया कि इस साइडिंग में कोयला लोड करने के बाद श्रमिक लेबलिंग व टूटफूट की जांच करने काम करते है। आर्यन के साथ अन्य श्रमिक में ऊपर चढ़े थे, किंतु रेल अधिकारियों के अत्यधिक दबाव के कारण कर्मचारी सभी श्रमिक के नीचे आने की जांच किये बिना ओएचई ऑन कर दिए। इससे उनका साथी झुलस गया है। साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। रेलवे का कोई अधिकारी व नही कम्पनी का कोई जिम्मेदार अभी तक नहीं आये है। घटना ने रेल अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त लाभ कमाने गरीब श्रमिकों के जीवन से खिलवाड़ करने को उजागर किया है। मामले की सही जांच होने पर रेल अधिकारी बेनकाब हो जायेगे। इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं हुई है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *