चीफ जस्टिस ने रायपुर में प्रस्तावित भव्य न्यायिक अधिकारी अतिथि गृह का भूमि पूजन किया
बिलासपुर। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 26/02/2025 को सिविल लाईन रायपुर में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण के लिए निर्मित किए जा रहे अतिथि गृह का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि न्यायिक अधोसंरचना न्यायालय भवन, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास सदैव से उनकी प्राथमिकता में रहा है और जब से उनके द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में कार्यभार ग्रहण किया गया है तब से छत्तीसगढ़ के न्यायिक अधोसंरचना न्यायालय भवन, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास व सुविधाओं के लिए सतत् प्रयास किए गए है और इन प्रयासों को राज्य शासन द्वारा भी सहयोग मिला है और राज्य शासन ने उनके द्वारा दिए गए सुझावों और सलाहों को स्वीकार किया और संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जिसके परिणामस्वरूप छत्तीसगढ में न्यायिक अधोसंरचना न्यायालय भवन, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास की स्थिति पहले से बहुत सुदृढ व समुन्नत हुई है।
मुख्य न्यायाधिपति ने आज जिस अतिथि गृह का शिलान्यास व भूमिपूजन किया है, के संबंध में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों की तरह उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगणों के लिए अतिथि गृह हो यह संकल्पना उनके मन में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधिपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करते समय से रही है। इसके लिए उनके द्वारा अपने साथी न्यायाधीशगणों से चर्चा की गई और विचार-विमर्श के बाद रायपुर शहर में ही अतिथि गृह के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास किए गए और उन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप रायपुर शहर के हृदय स्थल में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगणों के लिए अतिथि गृह का शिलान्यास व भूमिपूजन किया जा रहा है। मुख्य न्यायाधिपति द्वारा यह भी व्यक्त किया गया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगणों के लिए बनाया जा रहा यह अतिथि गृह उच्च न्यायालय के सेवारत् न्यायाधीशगण के साथ-साथ पूर्व न्यायाधीशगण के लिए भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन का समापन अतिथिगृह निर्माण के परियोजना के सफलतापूर्वक व समयबद्ध रूप से पूर्ण होने तथा इस अतिथिगृह को न्यायाधीशगणों के लिए लाभदायक होने की कामना किया। आज जिस अतिथि गृह का शिलान्यास किया गया है उसका कुल निर्मित एरिया 2675.02 वर्ग मीटर है तथा उसमें भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल होगा। अतिथि गृह में 01 रेसिडेंशियल सूईट, 04 सुईट रूम, 07 सुपर डीलक्स रूम, कान्फ्रेंस हाल, इन्चार्ज एवं स्टोर रूम, 04 अन्य सुविधा कक्ष, रिसेप्शन व प्रतीक्षा लाबी, 40 सीटर बोर्ड रूम, वी.आई.पी. लाउंज, प्रोटोकाल आफिस, डायनिंग एरिया, किचन, स्टोर, लाण्ड्री और केयर टेकर रूम आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम के दौरान् प्रस्तावित अतिथिगृह का एनिमेटेड वीडियो प्रदर्शित किया गया जिसमें दर्शाया गया था कि अतिथि गृह जब मूर्तरूप लेगा तो वह किस प्रकार का होगा और उसमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी। वीडियो से दर्शित हुआ है कि प्रस्तावित अतिथिगृह बहुत ही भव्य और सुविधायुक्त होगा। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्रीमती रजनी दुबे, न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल, न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल, न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा, बिभु दत्ता गुरू, न्यायमूर्ति अमितेन्द्र किशोर प्रसाद की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही । इसके अलावा कार्यक्रम में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशगण न्यायमूर्ति राजेश्वर लाल झंवर, न्यायमूर्ति टी.पी. शर्मा, न्यायमूर्ति अनिल कुमार शुक्ला, न्यायमूर्ति आर.पी. शर्मा, न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथिगृह के इस भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन के. विनोद कुजूर, रजिस्ट्रार जनरल छत्तीसगढ उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया तथा रजनीश श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रायपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटुम्ब न्यायालय रायपुर के प्रधान न्यायाधीश, छ.ग. उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री के अधिकारीगण, छ.ग. राज्य न्यायिक अकादमी के अधिकारीगण, जिला न्यायपालिका व प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे।