भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति प्रमाण पत्र मामले में संशोधित याचिका पेश 10 को होगी सुनवाई
बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर मेयर चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार एल पद्मजा पूजा विधानी ने नामांकन पत्र के साथ ओबीसी जाति से संबंधित प्रमाण पत्र पेश करने का मामला शांत नहीं हुआ है। इसी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बसपा के प्रत्याशी आकाश मौर्य ने आज कोर्ट में संशोधित याचिका पेश की । इस पर कोर्ट ने इसे मंजूर कर आगामी 10 फरवरी को सुनवाई निर्धारित कर दी है । मतदान के एक दिन पूर्व होने वाली सुनवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व याचिकाकर्ता ने शीघ्र सुनवाई की मांग की थी , इस पर बुधवार को जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। याचिका दायर करते वक्त हुई लिपिकीय त्रुटि के चलते याचिकाकर्ता को जरुरी संशोधन के लिए अपनी याचिका वापस लेनी पड़ी। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। याचिकाकर्ता ने याचिका में निर्वाचन अधिकारी को प्रमुख पक्षकार नहीं बनाया था इसकी जगह कलेक्टर और चुनाव अधिकारी को पक्षकार बनाया था । आज गुरूवार को एडवोकेट लवकुश साहू ने दोबारा इसमें संशोधन कर रिटर्निंग ऑफिसर को पक्षकार बनाया और याचिका प्रस्तुत की । जस्टिस बी डी गुरु ने इस संशोधन को मंजूर करते हुए आगामी दस फरवरी को सुनवाई निर्धारित की है । इसके अगले ही दिन 11 फरवरी को मतदान होना है । 10 फरवरी को होने वाली सुनवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *