हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने बीच सड़क में बर्थ डे मनाने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज किया
बिलासपुर। बीज सड़क में कार खड़ी कर जन्मदिन मनाने के मामले में हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया।
गत दिनों रायपुर में मॉल संचालक ने बीच चौराहे में कार खड़ी कर केक कटवा कर अपने बेटे का जन्मदिन मनाया। यही नहीं मौके में आतिश बाजी किया। इस दौरान मौके में जाम लग रहा था। इस सम्बंध में वीडियो वायरल हुआ। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल ने संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की। पिछली सुनवाई में शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सड़क में जन्मदिन मनाने वाले के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीन सौ रुपये जुर्माना लिया गया है। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन सौ रुपये क्या होता है, अगर आम आदमी होता तो उसे जेल में डाल देते, ट्रक वाला होता तो वाहन जब्त कर लिया जाता। कोर्ट ने जमकर फटकार लगाते हुए सीएस से हलफनामा में जवाब मांगा था। मामले गुरुवार को चीफ जस्टिस की डीबी में पुनः सुनवाई। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सीएसपी के निर्देश पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। कोर्ट ने मामले में सीएस का जवाब पेश करने का आदेश दिया है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *