गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीजे की कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित हुई
00 उन्होंने इस अवसर पर जन सामान्य के लिये हाई कोर्ट का द्वार खोला
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ उच्च न्यायालय द्वारा उच्च न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस गरिमामयी अवसर पर उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण, रजिस्ट्रार जनरल रजिस्ट्री के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के अधिकारी व कर्मचारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व जन सामान्य नागरिक उपस्थित थे ।
मुख्य न्यायाधिपति ने गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के स्थापना के रजत जयंती वर्ष में मनाए जा रहे इस गणतंत्र समारोह में मुख्य न्यायाधिपति ने गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में भाग लेने वाले सभी प्लाटूनों के प्लाटून कमाण्डरों को तथा उच्च न्यायालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्य न्यायाधीश के इस पहल से परेड में भाग लेने वाले सभी सदस्यों व प्लाटून कमाण्डरों में अपार उत्साह था और मुख्य न्यायाधिपति के कर कमलो से उन्हें स्मृति चिन्ह मिलना उनके लिए यादगार लम्हा था।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति द्वारा उच्च न्यायालय के तृतीय श्रेणी दिव्यांग कर्मचारी को मोटर चालित ट्राई साइकिल भी प्रदान किया गया । दिव्यांग कर्मचारी को इस अवसर पर मोटर चलित ट्राई साईकिल प्रदान किया जाना मुख्य न्यायाधिपति का
अपने न्यायालयीन कर्मचारियों के प्रति उनके करूणा और संवेदनशीलता को दर्शाता है। मुख्य न्यायाधिपति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यायाधीश आवासीय कॉलोनी बोदरी में पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके द्वारा वृक्षारोपण किया जाना उनके पर्यावरण के प्रति सोच और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण व भविष्य के लिए उनकी सोच को दर्शाता है। मुख्य न्यायाधिपति की यह पहल निश्चित तौर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने वाली होगी ।
मुख्य न्यायाधिपति की मंशा के अनुरूप गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय बिलासपुर, राज्य न्यायिक अकादमी, छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के भवनों को भव्य तरीके से सजाया गया है और उन पर शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है और वे भवन रोशनी में नहाए हुए हैं । यह कि इस बार गणतंत्र दिवस के समारोह में सामान्य जन का बड़ी संख्या में भाग लेना महत्वपूर्ण रहा है और उससे भी महत्वपूर्ण यह रहा है कि उपस्थित जन सामान्य के लिए व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए गए थे और उपस्थित लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर बड़ा जोश और उत्साह का माहौल था। मुख्य न्यायाधिपति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय में आयोजित होने वाले समारोह में जन सामान्य की भागीदारी बढ़ी है और इस भागीदारी से लोगों में यह विश्वास बढ़ा है कि न्यायपालिका उनके पहुंच से दूर नहीं है तथा न्यायालय और न्यायपालिका उनके लिए है, जो कि इस गणतंत्र के लिए एक शुभ है |

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *