देश की प्रगति व उन्नति में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी- महाप्रबंधक
भारतीय रेल में माल लदान व राजस्व अर्जित करने में जोन दूसरे स्थान पर
बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 76वें गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व पारंपरिक रूप से 26 जनवरी 2025 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तरुण प्रकाश महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित में हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ग्रुप द्वारा आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली । इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तरुण प्रकाश ने उपस्थित लोगो को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम अपने देश के संविधान एवं देश के नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए पुनः अपने आपको समर्पित करते है । 171 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर देश की एकता, अखंडता तथा जन सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । आजादी के बाद से हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । देश की प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी रहा है ।
हमें इस बात पर गर्व है कि हमारा जोन सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनो में से एक है । इस वर्ष हमनें 295 दिनों में 200 मिलीयन टन माल लदान की उपलब्धि को हासिल करते हुए ₹ 23503 करोड़ राजस्व अर्जित की है । माल लदान व राजस्व अर्जन में हमारी रेलवे का संपूर्ण भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान है । यह सब आप सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इसमें आपके परिवारजनों का सहयोग भी शामिल है । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं । मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा कि प्रधानमंत्री के कर कमलों से हमारी जोन की दूसरी वंदे भारत दुर्ग-विशाखपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ सितंबर 2024 में किया गया । इसके पहले मध्य भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी हमारे बिलासपुर स्टेशन से नागपुर स्टेशन के बीच शुरू किया गया था । बेहतर यात्री सुविधा के साथ हम अपनी सेवाओं को लगातार उन्नत कर रहें हैं । मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षित फ्रंट लाईन रेलकर्मी अपने कस्टमर फ्रेंडली एटीट्यूड के साथ यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं । महिला यात्रिओं के लिए मेरी सहेली अभियान, तेजस्विनी ग्रुप तथा अक्षिता सेफ बबल का अभिनव व सफल क्रियान्वयन हमारी रेलवे में किया गया है । यूटीएस ऑन मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग के प्रारम्भ होने से यात्रियों को घर बैठे टिकट की सुविधा उपलब्ध हो रही है । टिकट चेकिंग में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस के उपयोग से बर्थ की उपलब्धता बढ़ी है । इसके साथ ही 387 टिकट काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की शुरुआत की गई है ।