धीरज कुमार वानखेड़े यूजीसी के स्टेंडिंग काउंसिल नियुक्त
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में (यूजीसी) विश्वव विद्यालय अनुदान आयोग के खिलाफ पेश होने वाले मामलो में पैरवी करने बिलासपुर के अधिवक्ता धीरज कुमार वानखेड़े को स्टेंडिंग काउंसिल नियुक्त किया गया है। विश्वव विद्यालय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
