महात्मा गांधी के मूल्यों व आदर्शों को अपने कार्य व आचरण में आत्मसात करें-सीजे रमेश सिन्हा
बिलासपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और महात्मा गांधी जयंती की सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई। मुख्य न्यायाधिपति ने अपने उद्बोधन में गांधी जयंती के महत्व व उनके मूल्यों की सार्वभौमिकता पर बल देते हुए कहा कि यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस दिन न केवल भारतवर्ष में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में महात्मा गांधी और उनके मूल्यों एवं आदर्शों को याद किया जाता है और लोग उनके आदर्शों के अनुरूप आचरण करने की शपथ लेते हैं। मुख्य न्यायाधिपति ने गांधी जी के विचारों व मूल्यों की प्रासंगिकता और उन्हें अपने जीवन व आचरण में उतारने पर बल देते हुए कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तो मनाते हैं लेकिन क्या वास्तव में अपने जीवन में गांधी जी के विचारों व आदर्शों का पालन करते हैं? मुख्य न्यायाधिपति ने लोगों से आह्वान किया कि महात्मा गांधी के विचारों व आदर्शों का मन, वचन व कर्म से यदि हम पालन करें तो वास्तव में यह गांधी जी के प्रति हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने बताया कि आज का दिन स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य न्यायाधिपति ने स्वच्छता, साफ-सफाई अभियान में भाग लेने वाले को सम्मान व महत्व पाने का अधिकारी पाते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले सभी लोगों को सादर सम्मान व नमन करने की बात कही। न्यायालय परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था व उच्च माप दण्ड मुख्य न्यायाधिपति की सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है इसके लिए समय-समय पर उनके द्वारा अनेकों कदम उठाए गए हैं जिससे उच्च न्यायालय समेत राज्य के सभी न्यायालय परिसरों में साफ-सफाई के स्तर में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और अधिकारियों, कर्मचारियों व पक्षकारों के लिए बेहतर कार्य वातावरण निर्मित हुआ है।
मुख्य न्यायाधिपति के अगुवाई में “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम के तहत् 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्तूबर 2024 के मध्य उच्च न्यायालय राज्य न्यायिक अकादमी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य के समस्त जिला न्यायालयों में साफ-सफाई का सघन अभियान चलाया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भागीदारी की गई और साफ-सफाई को सुनिश्चित किया गया। उच्च न्यायालय परिसर व अनुभागों में साफ-सफाई को प्रोत्साहित करने के अनुक्रम में इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम” के तहत् उच्च न्यायालय के सभी अनुभागों में से प्रथम तीन अनुभागों में जहां साफ सफाई की उच्चतम व्यवस्था थी उनका चिन्हांकन किया गया। प्रथम स्थान पर मीडिएशन सेंटर, द्वितीय स्थान पर वर्क अनुभाग, तृतीय स्थान पर सेंटर फाईलिंग अनुभाग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निश्चित तौर पर मुख्य न्यायाधिपति का यह कदम उच्च न्यायालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के उच्चतम मापदण्डों को बनाए रखने के लिए प्रेरित व उत्साहित करने वाला होगा। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हाई कोर्ट के सभी जस्टिस, न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण शामिल हुए। अचण

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *