रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अग्रणीय स्थान
बिलासपुर । शातीर अपराधी ने सफर के दौरान अपनी मीठी बात से सह यात्री से दोस्ती की व फलक झपकते उसे बेहोश कर माल ले उड़ा। रेल सुरक्षा बल ने अपराधी को पकड़ने की ठानी व सैकड़ों सीसीटीवी को खगाल कर संदिग्ध की पहचान कर धर दबोचा। आरोपी को वैधानिक कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द में दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 06 जुलाई, 2024 को 12833 अहमदाबाद हावडा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 04 के बर्थ संख्या 63 में आरएसी पर बडोदरा से हावडा यात्रा कर रहे यात्री दिब्येश वल्द स्व. अटलबिहारी सक्सेना उम्र 42 वर्ष पश्चिम बंगाल का निवासी को उसी बर्थ पर आरएसी में यात्रा कर रहे यात्री द्वारा खाने की चीज में नशीली दवा खिलाकर उसका बैग चोरी कर लिया गया था। घटना की सूचना पूर्व रेल कोलकाता से प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को देखकर घटना मे संलिप्त आरोपी की धरपकड हेतु जोनल मुख्यालय बिलासपुर के निर्देश पर निरीक्षक नंद बहादुर के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार एवं आरक्षक नासीर खान के साथ टीम गठित की गई ।
निरीक्षक नंद बहादुर के नेतृत्व में टीम ने अपनी सुझबुझ का परिचय देकर कठोर परिश्रम कर अलग-अलग स्टेशनो के सीसीटीवो फुटेजो का अध्ययन करते हुये सभी प्रकार के वैज्ञानिक उपयोगों एवं नवीनतम तकनीको का प्रयोग कर आसुचना तंत्रो के माध्यम से सूचना प्राप्ति की। 26 जुलाई, को गाडी संख्या 04121 सिंकदराबाद स्पेशल में लगभग 11.15 बजे सीसीटीवी मे प्राप्त हुलिये के आधार पर मामले मे संलिप्त व्यक्ति पकडा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार पिता ग्यादीन उम्र 38 वर्ष निवासी स्थाई पता एन 28 बी.97 वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, अशोक विहार, वजीरपुर-3, उत्तर पश्चिमी दिल्ली बताया। मौके में तलाशी लेने पर उसके पास घटना को अंजाम देने गाडियों मे यात्रियो के साथ जहर खुरानी करने हेतु हलकी गुलाबी रंग की 12 नग टॅबलेट (Ativan 2mg) तथा घटना हेतु प्रयुक्त खादय पदार्थ बिस्किट, नमकीन, पेय पदार्थ तथा एक पीले रंग की स्टील की बाटल जिस पर Procomil Spray एवं एक पीले रंग की प्लास्टिक की झिल्ली विभिन्न प्रकार की अग्रेंजी दवाईया 35 नग तथा 02 नग मोबाईल, नगद पैसे 2100 रू एवं यात्रा टिकट आदि सहित बरामद हुये। बरामद हुयी टॅबलेट (Ativan 2mg) के सबंध मे पुछने पर बताया कि वह इसका उपयोग कर रेल यात्रीयो को बेहोश करता है एवं जहरखुरानी कर गाडियों मे रेल यात्री का सामान चुराता है ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया 06 जुलाई को अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री से राजनांदगांव और दुर्ग के मध्य दोस्ती कर नशे की दवाई खिलाकर सामान चोरी करना स्वीकार किया। नई दिल्ली से कानपुर तथा कानपुर से नागपुर घुम रहा था। 26 जुलाई को टीम द्वारा पकडा गया। उसकी स्वीकारोक्ति उपरांत उसको संदर्भित प्रकरण मे संलिप्त होना पाया गया। जिसे पकड़कर रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा जीआरपी डोंगरगढ़ को सुपुर्द किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ निरीक्षक श्री नंदबहादुर और उनकी टीम का कार्य सराहनीय रहा है ।

गोल घेरे में शातीर आरोपी

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *