ढलती उम्र में पति-पत्नी अलग हुए, कोर्ट ने फिर से एक दूजे के लिए कराया
00 चीफ जस्टिस ने दोनों के इस निर्णय की सराहना कर भविष्य में खुश रहने की शुभकामनाएं दी
बिलासपुर। नेशनल लोक अदालत ने ढलती उम्र में मामलू विवाद पर पिछले कई माह से अलग रह रहे उम्रदराज दंपत्ति को फिर से एक किया है। लोक अदालत के इस कदम से उम्रदराज दंपत्ति का परिवार बिखरने से बच गया।
शनिवार को पूरे देश मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक श्री रमेश सिन्हा वर्चुवल माध्यम से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय व लोक अदालतों का निरीक्षण कर रहे थे। रायगढ़ में उनके सामने एक मामला आया जिसमें उम्रदराज पति-पत्नी के बीच कथित रूप से घरेलू हिंसा का मामला चल रहा था। दोनों पिछले कई माह से अलग रह रहे। मामले को समझौता के लिए लोक अदालत में रखा गया। पीठासीन अधिकारी व लीगल वालिंटियर के समझाईस के बाद दोनों फिर से साथ रहने समझौता किये। चीफ जस्टिस श्री सिन्हा ने इनके इस निर्णय की सराहना करते हुए भविष्य में खुश रहने की शुभकामनाएं दी है। इसी प्रकार अन्य मामलों में भी पति पत्नी के विवाद पर समझाईश देकर परिवार को टूटने से बचाया गया है।
