बिलासपुर . । पूर्व मुख्यमंत्री की निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत आवेदन पर चार सप्ताह सुनवाई आगे बढ़ गई है। ईडी ने जवाब के लिए कोर्ट से चार सप्ताह का समय लिया है। अब अगली सुनवाई अगस्त में होगी ।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौरसिया को छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला और अवैध उगाही गिरोह मामले में गिरफ्तार किया था*पूर्व सरकार में सुप्रीम पॉवर कहे जाने वाली सौम्या चौरसिया ने एक बार फिर हाईकोर्ट में अपनी जमानत के लिये अर्जी लगाईं है ।ईडी का आरोप है कि, सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाला और अवैध उगाही गिरोह के प्रमुख सूर्यकांत तिवारी के जरिए इस पूरे स्कैम को अंजाम दिया था । ईडी के अनुसार, प्रारंभिक रूप से ये घोटाला 500 करोड़ से भी ऊपर का है। ईडी ने इस मामले में कई सह आरोपियों की संपत्तियां जब्त की हैं। आज चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने अपना संबंधित जवाब इस मामले में प्रस्तुत करने के लिये समय देने अनुरोध किया । हाईकोर्ट ने इसे मंजूर कर 4 सप्ताह का समय प्रदान किया है । उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में चौरसिया के आवेदन पर सुनवाई उपरांत गंभीर टिप्पणी करते हुए खारिज किया है। सुको ने कहा था कि राज्य प्रशासनिक से के अधिकारी का इस पद में रहना संदेह उत्पन्न करता है।
