मुंबई स्पेशल टास्क फोर्स का जवान बताकर गांजा की तस्करी
जीआरपी ने पकड़ा 3 लाख 60 हजार रुपए गांजा की तस्करी करते
बिलासपुर। जीआरपी बिलासपुर की एंटी क्राइम टीम ने मुंबई स्पेशल टास्क फोर्स का स्टाफ बताकर गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा है, जिसके पास से 3 लाख 60 हजार रुपए का गांजा जब्त करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक और एसआरपी रायपुर के आदेशानुसार बिलासपुर की एंटी क्राइम टीम प्रदेश स्तर पर आने वाले सभी स्टेशन और ट्रेनों में अवैध रूप से गांजा, शराब और अन्य सामानों की तस्करी के साथ अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तरह सोमवार की रात एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर, सौरभ सूर्यवंशी और लक्ष्मण यादव ने मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2-3 रायपुर छोर की ओर एक संदिग्ध यात्री को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में एंटी क्राइम टीम को यात्री के धुली मुंबई निवासी कमलेश पाटिल पिता सुरेश गोरख पाटिल 26 वर्ष होने की जानकारी मिली, जो मुंबई की ओर जाने के लिए प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। टीम को यात्री कमलेश ने बताया कि वह मुंबई पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स का स्टाफ है। उसके पास रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 18 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए है। दो माह पहले भी आरोपी कमलेश अपने आपको मुंबई स्पेशल टास्क फोर्स का स्टाफ बताकर गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, जिसे जीआरपी ने न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था, जिसके बाद वह जमानत पर रिहा होने के बाद एक बार फिर गांजा की तस्करी करते जीआरपी एंटी क्राइम टीम के हत्थे चढ़ गया। एंटी क्राइम टीम ने आरोपी कमलेश के पास से गांजा जब्त करने के बाद जीआरपी बिलासपुर के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।
