नीनू इत्तेरह जोन की पहली महिला महाप्रबन्ध बनी
बिलासपुर। मंत्री मंडलीय नियुक्ति समिति सचिवालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग स्थापना अधिकारी कार्यालय नईदिल्ली ने महाप्रबंधक के लिए रेलवे के 14 अधिकारियों की अनुशंसा की थी। अनुशंसा में जांच उपरांत 6 अधिकारियों की महाप्रबन्ध के पद में नियुक्ति आदेश जारी किया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के पद में नीनू इटटीएश को महाप्रबन्ध नियुक्त किया गया है । जोन स्थापना के बाद वे यहां की पहली महिला जीएम होगी। वे पहली महिला पी सी ओ एम सदर्न रेलवे के पद में पदस्थ रही है।