*राष्ट्रीय राजमार्ग’ में लूटपाट कर हत्या करने वाले गिरोह पर पुलिस का प्रहार
00 वारदात के पांच माह बाद हेल्पर की हत्या कर चालक से नगद रकम लूटने के आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के गतोरी में बाइक सवार लुटेरों ने 17 अगस्त 2025 की सुबह 4.30 बजे ट्रक चालक को चाकू दिखा कर नगद 6000 रु व मोबाइल लूट लिया। खलासी ने हिम्मत कर लुटेरों का मुकाबला किया तब लुटेरों ने उसे चाकू मार दिया। उपचार के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई। कोनी पुलिस ने वारदात के 5 माह बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
17.08.2025 को कोरिया बैकुंठपुर निवासी राज सिंह अपने हेल्पर पारस कंेवट के साथ ट्रक में सीमेंट लोड कर मनेन्द्रगढ जा रहा था सुबह करीब 4.30 बजे गतौरी के पास ट्रक टायर का पंचर बनाने दौरान अज्ञात लडके मोटर सायकल से आकर चाकू दिखाकर डरा धमकाकर नगदी रकम 6000 रू एवं मोबाईल लूट करने दौरान घटना का विरोध करने पर हेल्पर पारस केंवट को धारदार चाकू से चोंट पहॅुचाया गया था जिसकी इलाज दौरान मृत्यु हो गयी थी प्रकरण में जांच उपरांत थाना कोनी में अपराध क्रमंाक 17/2026 धारा 103 (1), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरण के आरोपियों की शीध्र पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसके पालन में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर एवं थाना कोनी की टीम द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारम्भ की गई । घटना स्थल एवं आस पास सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया। टेक्निकल इन्पुट व लोकल इन्ट के आधार पर संदेही जय दिवाकर से पूछताछ की गई जो अपने अन्य साथी सूरज साहू एवं प्रदीप धुरी के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया।
आरोपिंयो ने कोनी के अतिरिक्त हिर्री, चकरभाठा बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर
लूट की घटना को अंजाम दिया है। पूर्व में लूट के मामले में जेल भी जा चुके है।
गिरफ्तार आरोपी
01. जय दिवाकर पिता बबला दिवाकर उम्र 20 वर्ष निवासी बजरंग नगर आवास पारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. सूरज साहू पिता सुरेश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. प्रदीप धुरी पिता परस राम धुरी उम्र 19 वर्ष निवासी मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
जप्त मशरूका
01 नग बजाज पल्सर मोटर सायकल कीमती करीब 2 लाख रू।
01 नग रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन कीमती करीब 20 हजार रू।
03 नग लोहे का धारदार चाकू एवं मोबाईल फोन व नगदी रकम।
एसएसपी ने टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली बिलासपुर गगन कुमार (भा.पु.से.), निरीक्षक भावेश सेण्डे थाना प्रभारी कोनी, उप निरीक्षक हेमन्त आदित्य प्रभारी ए.सी.सी.यू. बिलासपुर ,*सउनि संतोष पात्रे, *प्र. आर* राहुल सिंह, आतिश पारिक, देवमुन सिंह पुहुप, *आरक्षक* महादेव कुजुर, रवि यादव, प्रशांत सिंह, निखिल राॅव, विरेन्द्र गंधर्व, विकास राम, सतीश भारद्वाज, प्रशांत राठौर, भोप सिह साहू, उदय पाटले, राजू सिन्हा, दुर्गेश यादव, राकेश खाण्डे की *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना कर नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
