हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ चुनाव कार्यक्रम में संशोधन, अब 12 फरवरी को मतदान होगा
बिलासपुर। उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के निर्वाचन के लिए पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम आगामी तिथियों के लिये पुनः निर्धारित किया जा रहा है। अब इस चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी की जगह 12 फरवरी को होगा ।
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन चुनाव के लिए प्रशासक समिति निर्धारित की गई थी जिसमें सीनीयर एडवोकेट एच बी अग्रवाल , राज अवस्थी , राजेश कुमार केशरवानी शामिल थे * इनमें से दो प्रशासकों राज अवस्थी , राजेश कुमार केशरवानी की सह्मति से चुनाव को संशोधित किया गया है * इसकी वजह बताते हुए दोनों प्रशासकों ने आज शाम बताया कि, चुनाव कार्यक्रम घोषणा के पूर्व चुनाव अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जा सकी है* चुनाव के संबंध में विवादों के निपटारे के लिए अपीलीय समिति का गठन भी नहीं किया जा सका है*इस वजह से अगामी चुनाव कार्यक्रम की तिथियां पुनः घोषित की जा रही हैं*
उन्होंने कहा कि , . पूर्व में निर्वाचन के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देश वापिस लिये जा रहे हैं*पूर्व चुनाव कार्यक्रम के परिपालन में जिन प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ अमानत राशि जमा की हैं उसे आगामी चुनाव में उसी पद पर प्रत्याशी होने की स्थिति में समायोजित मानी जावेगी अर्थात उन्हे पृथक से राशि जमा नही करनी पड़ेगी * अधिवक्ता संघ के निर्वाचन हेतु वर्ष 2026-2028 के लिए जो संशोधित चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है उसके अनुसार घोषणा पत्र जमा करने की तिथि-16 जनवरी से शुक्रवार से 20जनवरी दिन मंगलवार तक प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन:21. जनवरी बुधवार और दावा आपत्ति की अंतिम तिथि -22.जनवरी गुरुवार से 23.फरवरी शुक्रवार तक रहेगी * अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27.जनवरी को और नामांकन पत्र वितरण एवं जमा करने : की अंतिम की तिथि -28.जनवरी से 30 जनवरी तक रहेगी* नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी शनिवार को होगी * इसी प्रकार उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 3 फरवरी को होगा * 5 फरवरी तक नाम वापसी के बाद 6 तारीख को अंतिम प्रकाशन होगा * मतदान 12.फरवरी -गुरुवार सुबह 10:30 से शाम 5:बजे तक चलेगा .मतगणना -13.फरवरी को और विजयी प्रत्याशियों का प्रमाण पत्र वितरण 16.फरवरी सोमवार शाम 4 बजे होगा*
निर्वाचन अधिकारी , अपीलीय समिति
प्रशासनिक समिति ने प्रस्तावित अधिवक्ता संघ के वर्ष 2026-2028 के चुनाव हेतु अनूप मजूमदार अधिवक्ता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं बी. एन. नन्दे अधिवक्ता तथा शिशिर दिक्षित अधिवक्ता को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है *इसी तरह चुनाव के संबंध में उत्पन्न विवादों के निपटारे के लिए अपील समिति का गठन हुआ है इसमें अधिवक्ता सोमनाथ वर्मा, सुनील काले, डी. एन. प्रजापति को शामिल किया गया है *
