शासन की ओर से 105 पेनल लायर्स नियुक्त

बिलासपुर। राज्य शासन की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी करने एजी समेत 60 विधिक अधिकारियों की नियुक्ति के बाद अब महाधिवक्ता कार्यालय के लिए विधि विभाग ने पेनल लायर्स की सूची जारी कर दी है । इस सूची में 100 से भी अधिक वकीलों को शामिल किया गया है ।

बुधवार को जारी इस सूची में एडवोकेट अनादि शर्मा , अमन ताम्रकार , प्रिय शर्मा , पुर्नेंद्र खिचरिया , कन्हैया यादव, ऋचा पाण्डेय , राजकुमार साहू ,प्राची सिंह, सुरेश टंडन , संदीप यादव , लक्ष्मिन कश्यप, वीरेन्द्र वर्मा, मोनिका राय, साक्षी बाजपेयी , अभिषेक सिंह , लव शर्मा , दीपक सिंह ,नन्द कुमारी कश्यप , पूर्व तिवारी , आकांक्षा वर्मा , अफरोज खान , सौमित्र केशरवानी , विवेक मिश्र , अमित वर्मा , रिषभ चन्द्र , सुश्री अनमोल शर्मा , आशुतोष शुक्ल , प्रांजल शुक्ला, मयूर , वैभव तिवारी , खंडेलवाल , कारण कुमार , अजय कुमारानी , सोनिया कुलदीप , रितिका वर्मा , शुभ्र श्रीवास्तव , रोहन शुक्ल , जय प्रकाश तिवारी , साहिल सिंह , पलक द्विव्व्दी , के राधिका , डा अरहम सिद्दीकी अनुराग सिंह समेत 105 लोगों के नाम हैं* इन सबकी नियुक्ति आगामी दो साल  के लिए की गई है * त्यागपत्र की स्थिति में इन सबको एक माह पहले कार्यालय को लिखित जानकारी , सूचना देनी होगी।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *