महापौर के घर के पास अवैध गैस सिलेंडर का कारोबार
00 तोरवा पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दो को गिरफ्तार किया
- 00 भारी संख्या में भरा व खाली सिलेंडर जप्त

बिलासपुर। तोरवा पुलिस को मुखबिर से से अशोक विधानी के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इसकी तस्दीक की। इसमें 26.11.2025 के थाना तोरवा क्षेत्र में सिंधी कालोनी हेमुनगर में अजय मेघानी अवैध रूप से घरेलू सिलेडर की अधिक दामो मेें ब्रिकी किया जा रहा हैं। सूचना पर टीम के साथ रवाना हुआ।हेमुनगर तोरवा में झुलेलाल चैक के पास एक मकान में दबिश दिया , दो व्यक्ति मिले एवं भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर अलग अलग कंपनी का भंडारण होना पाया गया दोनो का नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय मेघानी एवं सुनिल कुमार थारवानी दोनो निवासी सिंघी मोहल्ला हेमुनगर का बताये जो घरेलू गैस सिलेंडर भंडारण एवं बिक्री के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नही किये हैं। घरेलू गैस सिंलेडर कुल 86 नग गैस सिलेंडर जिसमें 43 नग भरा हुआ एवं 43 नग खाली को दोनो के कब्जे जप्त किया गया हैं। आरोपीयो के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के विपरीत अधिक लाभ अर्जित करने के लिए ब्लेक में घरेलू सिलेंडर विक्रय करना पाया गया और अवैध भंडारण पर दोनो आरोपीयो को गिरफतार किया गया हैं।
00
जप्त समाग्री –
1 – LPG गैस इण्डेन कंपनी का सिलेंडर घरेलू 09 नग भरा हुआ,
2 – भारत गैस कंपनी का घरेलू 29 नग भरा हुआ,खाली सिंलेडर 25 नग,
3 – कामर्शियल सिलेंडर 05 नग भरा, HP गैस कंपनी का सिलेंडर घरेलू 15 खाली, 4 – कामर्शियल सिलेंडर 03 नग खाली – कुल 86 नग सिलेंडर जिसमें 43 नग भरा व 43 नग खाली, सिलेंडर की कीमत 1,80,000 रूपयें एवं गैस की कीमत 43000 रूपयें
कुल जुमला 2,23,000 रूपयें ।
00
गिरफतार आरोपी
01.अजय मेघानी पिता हीरानंद मेघानी उम्र 35 वर्ष साकिन हेमु नगर अशोक विधानी के घर के पीछे थाना तोरवा जिला बिलासपुर ।
02.सुनिल कुमार थावरानी पिता मदन लाल थावरानी उम्र 49 वर्ष साकिन सिंधी मोहल्ला हेमू नगर तोरवा बिलासपुर।
