राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव के परिणाम घोषित
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए गए। पूरे राज्य से 25 अधिवक्ता निर्वाचित हुए हैं , जिनमें बिलासपुर से 7 सदस्य निर्वाचित हुए हैं ।
अधिवक्ता परिषद के चुनाव 10 वर्षों के पश्चात हुए हैं, चीफ जस्टिस हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ के सुमोटो पिटीशन के आदेश पर यह चुनाव कराया गया । इस चुनाव के पश्चात सदस्यों के निर्वाचन से छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद का गठन हुआ है।अब यह 25 सदस्य आपस में मिलकर अध्यक्ष एवं अन्य कमेटियों का निर्धारण करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिवक्ताओं के हित से संबंधित कार्य सुचारू रूप से चल सकेंगे ।
परिषद के चुनाव में 25 सदस्यों ने विजयी हासिल की,जिसमें 7 सदस्य बिलासपुर से चुने गए इनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र दुबे, रूपेश त्रिवेदी, प्रभाकर सिंह चंदेल, चन्द्र प्रकाश जांगड़े, आलोक कुमार गुप्ता, अनिल सिंह चौहान, रवि सिंह राजपूत शामिल हैं * जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र शेखर बाजपेयी ने सभी विजयी सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि, हम अब मिल कर अधिवक्ताओं के हित में अधिक से अधिक कार्य करेंगे, यथा शीघ्र विजयी सदस्यों का सम्मान कार्यकम भी किया जाएगा। इस ऐतिहासिक विजय से बिलासपुर के अधिवक्ताओं में अत्यधिक हर्ष है ।
13350 अधिवक्ताओं ने किया था मतदान
विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विधि परिषद से ही अधिवक्ता की मृत्यु दावा राशि इत्यादि बहुत सी गतिविधियां संचालित होती है* वर्तमान चुनाव में लगभग पूरे प्रदेश के लगभग 13350 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था इसके पश्चात कुल 105 अधिवक्ताओं ने इस चुनाव में भाग लिया था जिसमें से 25 सदस्य चुनकर आए हैं* आलोक कुमार गुप्ता दूसरी बार इस चुनाव में निर्वाचित हुए हैं * अधिवक्ताओं ने इस विजय के साथ उन पर दोबारा अपना विश्वास जताया है*
निर्वाचित 25 सदस्य
जो 25 सदस्य निर्वाचित हुए हैं .उनमें कमलकिशोर पटेल , शत्रुघ्न सिंह साहू , ब्रिजेश नाथ पाण्डेय ,शैलेन्द्र दुबे, रविन्द्र कुमार पाराशर , फैजल रिजवी , विवेकानन्द भोई , नरेंद्र कुमार सोनी , संतोष कुमार वर्मा , गणेश राम गुजराल , चन्द्र प्रकाश जांगड़े, अशोक कुमार तिवारी , प्रशांत तिवारी , प्रभाकर सिंह चंदेल, प्रवीन गुप्ता ,उत्तम कुमार चन्देल , विराट वर्मा , अनिल कुमार गोयल, भास्कर प्रसाद साहू , जनरदन कुमार त्रिपाठी , अनिल सिंह चौहान, , रूपेश त्रिवेदी, आलोक कुमार गुप्ता, रवि सिंह राजपूत और बादशाह परसदा सिंह शामिल हैं।
