छत्तीसगढ़ का अगला महाधिवक्ता कौन, गिल्डा, कुरूप या
परांजपे?
बिलासपुर। प्रफुल्ल भारत के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश में नए सिरे से महाधिवक्ता नियुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस पद के लिए प्रदेश और प्रदेश से बाहर भी सम्भावनाएं तलाश की जा रहीं हैं । जल्द ही नए नाम की घोषणा की जा सकती है।
महाधिवक्ता की ओर से इस्तीफे की वजह सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। महाधिवक्ता का पद संवैधानिक होता है मगर इनकी नियुक्ति पूर्णतः राजनीतिक होती है। इधर प्रदेश में विधि मंत्री का प्रभार बदलने के साथ ही यह माना जा रहा था कि एडवोकेट जनरल ऑफिस में भी कुछ फेरबदल होगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि श्री भारत अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अब यह नजर आ रहा है कि, राज्य सरकार के साथ ही विधि विधायी विभाग ने नया महाधिवक्ता नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।
हाईकोर्ट में महाधिवक्ता का पद राज्य सरकार के मामलों का पक्ष रखने के लिए अहम माना जाता है। ऐसे में महाधिवक्ता का पद ज्यादा दिन तक खाली नहीं रखा जा सकता। अब प्रफुल्ल भरत के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समझा जाता है कि विधि विधायी विभाग ने इसके लिए नाम तय कर लिया है। हालांकि, नए महाधिवक्ता की नियुक्ति तक अभी केवल अटकलें लगाई जा सकती है। महाधिवक्ता की नियुक्ति के लिए संघ से जुड़े सीनियर एडवोकेट को मौका मिल सकता है, फिलहाल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ही काम कर रहे सीनियर एडवोकेट मनोज परांजपे का इस संदर्भ में नाम लिया जा रहा है।
बाहर से आयेंगे एडवोकेट जनरल
छत्तीसगढ़ सरकार के कानूनी मार्गदर्शक की भूमिका में राज्य से बाहर काम कर रहे जिन नामों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है, उनमें दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अपूर्व कुरूप और नागपुर के सीनियर एडवोकेट जुगलकिशोर गिल्डा शामिल हैं। गिल्डा पूर्व में छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता रह चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट में भी सीनियर एडवोकेट डेजिग्नेटेड हैं । उधर कुरूप दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार के ही एडिशनल एडवोकेट जनरल की भूमिका भी निभा रहे हैं । कुरूप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से स्नातक होने के साथ ही हावर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलएम (गोल्डमेडलिस्ट) भी हैं। वे कई वर्षों से दिल्ली हाईकोर्ट , सुप्रीम कोर्ट और समेत कई नेशनल ट्रिब्यूनल में प्रेक्टिस करते चले आ रहे हैं । समझा जाता है कि, अगले कुछ ही दिनों में नए महाधिवक्ता का नाम सामने होगा।
