डीएमएफ घोटाला, आरोपी की कोर्ट के बाहर बयान टाइप कराया, हाई कोर्ट ने एसीबी के अधिकारियों को तलब किया

बिलासपुर। कोल और डीएमएफ घोटाले में आरोपी निखिल चंद्राकर का बयान कोर्ट से बाहर टाईप कराने की शिकायत हाईकोर्ट में की गई है। इस मामले में अधिकारियों को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के बहुचर्चित कोल और डीएमएफ घोटाले के मामले में खुलासा हुआ है इसमें ईओडब्ल्यू अदालत में आरोपी निखिल चंद्राकर का बयान करवाने की प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है। बचाव पक्ष के वकीलों ने हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की है। बताया गया है कि, अदालत के बाहर से टाइप करवाकर चंद्राकर का बयान दिलाया गया था। एसीबी के आई जी अमरेश मिश्रा, एडिशनल एस पी चंद्रेश ठाकुर, डीएसपी राहुल शर्मा के खिलाफ अदालत में शिकायत की गई है। इस मामले की फॉरेंसिक जांच करने की मांग की गई है मालूम हो कि , इस प्रकार से बयान हमेशा अदालत में ही टाइप किये जाते है और यही नियम भी है। रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता फैजल रिजवी ने सबूत के साथ छेड़छाड़ और गलत तरीके से झूठी जानकारी देने का आरोप लगाते हुए इस आशय की शिकायत कराई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *