सिम्स में चिकित्सकों के साथ मारपीट करने के आरोपी कान पकड़ कर माफी मांग रहे

बिलासपुर। सिम्स अस्पताल में नशे की हालत में चिकित्सा कर्मियों के साथ गाली-गलौज, तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद आरोपी कान पकड़ कर माफी मांगने लगे है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा सीएसपी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल में उत्पात मचाने वाले आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

05.10.2025 की रात लगभग 01:45 बजे सिम्स अस्पताल के ट्रायेज वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. आशी जैन,

डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. अमन खेतान

तैनात थे। उसी समय नशे की हालत में अभय सिंह ठाकुर अपने दो साथियों के साथ वार्ड में पहुँचा और बिना कारण डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ से उन्मादी व आक्रामक व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर चिकित्सा उपकरणों एवं वार्ड में रखे सामान को तोड़फोड़ किया। डॉक्टरों को धक्का-मुक्की कर मारपीट की वारदात की वीडियो बना रहे डॉक्टर का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया

जान से मारने की धमकी देकर अस्पताल में दहशत का माहौल निर्मित किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी —

1. अभय सिंह ठाकुर, पिता ओम सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी बंधवापारा, सरकण्डा

2. आकाश सिंह ठाकुर उर्फ प्रकाश, पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी तिलक नगर, बिलासपुर

3. दोनेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ रिक्की, पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 31 वर्ष, निवासी तिलक नगर, बिलासपुर

पंजीबद्ध अपराध

अपराध क्रमांक — 550/25

धारा — 296, 351(2), 324(2), 3(5), 132 बीएनएस

साथ ही — छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति क्षति निवारण) संशोधन अधिनियम 2016 की धारा 3(2)

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed