राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव 2025, मतगणना 13 अक्टूबर से
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव 2025 के मतदान के बाद सभी स्थानों से मतपेटी आने के उपरांत मतदान की तिथि घोषित की गई है।
इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार 30 सितंबर को पूरे प्रदेश में मतदान हुआ था। मतपेटी आने के बाद 13 अक्टूबर से मतगणना प्रारंभ होगा। 13 से 19 अक्टूबर तक सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक परिषद के मुख्य कार्यालय हाईकोर्ट परिसर बोदरी में गणना किया जाएगा। 20 से 22 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश होने के कारण मतगणना कार्य बंद रहेगा। इसके बाद 24 अक्टूबर से निरंतर मतगणना पूरा होने तक किया जाएगा। इस चुनाव में 25 पदों के लिए 15 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में थे। मतगणना के दौरान उम्मीदवार अपना एक मतगणना प्रतिनिधि रख सकते हैं। इसके लिए 9 अक्टूबर को आवेदन जमा करना होगा। मतगणना एजेंट के लिए अलग से पहचान पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सभी उम्मीदवारों को जानकारी दी गई है।