हाई कोर्ट की फटकार के बाद कलेक्टर ने

मुक्तिधामों की व्यवस्था सुधारने निर्देश दिया

बिलासपुर। हाई कोर्ट ने रहंगी मुक्तिधाम की खराब हालत व अव्यवस्था को संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ कर शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कोर्ट की नोटिस के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में गांव एवं शहरों में विद्यमान मुक्तिधामों में जनसुविधाएं एवं व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुक्तिधाम में लोगों के बैठने के लिए शेड, घेरा, बिजली, पानी एवं साफ-सफाई का इंतजाम अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होंने स्कूल परिसरों से होकर गुजरने वाले विद्युत लाईनों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। यदि विद्युत तार लहरा अथवा लटक रहे हों तो उसे दुरूस्त किया जाये ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। कलेक्टर ने बैठक में आदि कर्मयोगी मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ग्रामों का अधिकाधिक दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी दौरा में अभियान के तहत स्थापित आदि सेवा केन्द्रों में बैठें और अभियान की समीक्षा करें। बैठक में शहरी विद्युतीकरण योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कुछ ऐसे जगह होते हैं, जहां अंधेरे के कारण अपराध अथवा नशे की संभावना होती है। ऐसे स्थलों  का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया जाये ताकि उन क्षेत्रों में विद्युतीकरण करा कर प्रकाश बिखेरा जा सके। उन्होंने बैठक में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार,जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, डीएफओ नीरज सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *