तखतपुर विधायक के स्वागत समारोह में पाकिटमारी, दो पाकिटमार गिरफ्तार

बिलासपुर। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे स्वागत समारोह के दौरान जेब काटने के दो आरोपियों को पुलिस Replica Watches UK – Best Swiss Rolex Replica Watches UK.ने गिरफ्तार कर नगद रकम जब्त किया है। भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने पाकिटमारा था।

13 सितंबर 2025 को तखतपुर मंडी चौक में विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने उनका स्वागत कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भीड़ में पाकिटमार ने राजेन्द्र मेरसा निवासी ग्राम बराही के पाकिट से 2000/ रूपये एवं अन्य कार्यकरताओं के पाकिट से 40000/ रूपये पार कर दिया। उसने मामले  Top-Quality Replica Breitling Navitimer 138mm Review – Best Replica Watches UK.की तखतपुर पुलिस में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके में पहुंच एवं वीडियों में अन्य माध्यम से आरोपियों की पहचान की। त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से संदेही प्रकाश संवरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम पण्डरिया जिला कबीरधाम भेजा गया, TOP NO.1! Luxury Replica Watches UK: AAA+ Replica Omega Watches UK With Swiss Movements.जहां से एक उसके साथी आरोपी हीरू संवरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दोनों आरोपियों से पाकिटमारी का रकम 18000/ रूपये जप्त कर आरोपियों को 14.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी पंडरिया से तखतपुर आकर जेब काटके फरार हुए थे।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *