लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल ने शिक्षकों का सम्मान किया

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था 3233- C लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। 1 सितंबर से 8  Best Cheap Swiss Replica Watches UK Sales | New Fake Watches.सितंबर तक शिक्षक सम्मान पखवाड़ा चलता है। इसी के तहत लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल परिवार के द्वारा दिनांक 3 सितंबर को शनिचरी पड़ाव स्थित प्राथमिक शाला एवं बाल मंदिर की सभी शिक्षिकाओं श्रीमती भामिनी शर्मा ,श्रीमती प्रेमलता तिवारी श्रीमती अनामिका राठौर  पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण को देखते हुए पेड़ और मोमेंटो से सम्मानित किया गया  एवं  सभी बच्चों को बिस्कुट ,चॉकलेट, फल एवं शिक्षण सामग्री कॉपी ,पेन पेंसिल ,कटर कंपास, सभी प्रकार के चार्ट ,हिंदी वर्णमाला  अल्फाबेट, नंबर्स के चार्ट प्रदान किया गया।  बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं वहां बच्चों  PERFECT QUALITY REPLICA BREITLING UK WATCHES FOR MEN – 1:1 Cheap Fake Watches.की कला को दिखाने हेतु उन लोगों के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । उनसे जब पूछा गया कि बड़े  होकर,आगे पढ़कर क्या बनोगे तो उन्होंने बहुत अच्छे जवाब दिए ,पुलिस, कलेक्टर, टीचर, वकील डॉक्टर  बनना चाहते,, इत्यादि बातों का व्याख्यान दिया कि हम  अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे ,,, वहां की शिक्षिकाओं के द्वारा बताया कि यह प्राथमिक शाला 1907 आजादी के पहले से संचालित है एवं  बाल मंदिर 1965  से संचालित है  इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रीता राजगीर सचिव डॉक्टर सुरभि राजगीर , Official Swiss Replica Watches UK – Best Cheap Fake Watches in UK.कोषाध्यक्ष दीप्ति साहू एवं ज्योति सिंगरौल  सविता पांडे उपस्थित रही।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *