बिलासपुर के पूर्व एसपी श्री संतोष सिंह की प्रेरणा से बिलासपुर प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित लाइब्रेरी का शनिवार को कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनिश शरण के मुख्य अतिथि व प्रेस ट्रस्ट भवन के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल के अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एएसपी अर्चना झा, निगम आयुक्त अमित कुमार, ईवनिंग टाइम के संपादक नथमल शर्मा सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
