बिना नंबर प्लेट से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की सघन कार्यवाही – 5 बाइक जप्त एवं 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई

बिलासपुर। रविवार को शाम 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बिलासपुर पुलिस द्वारा रिवर व्यू क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र की दोनों दिशाओं से घेराबंदी कर वाहनों की आकस्मिक जांच की गई।

कार्यवाही के दौरान बिना नंबर प्लेट चल रहे कुल 05 दोपहिया वाहनों को *बीएनएसएस की धारा 106 के अंतर्गत जप्त किया गया* ये वाहन संदिग्ध परिस्थिति में पाए गए एवं इन पर कोई पहचान चिन्ह अंकित नहीं था, जिससे इनका उपयोग आपराधिक गतिविधियों में किए जाने की आशंका थी। जप्त वाहनों के संबंध में अग्रिम जांच जारी है।

इसके अतिरिक्त, *17 अन्य वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।* ये वाहन या तो बिना नंबर प्लेट के पाए गए या इन पर नंबर प्लेट गलत ढंग से लगाई गई थी, जो नियमानुसार दंडनीय है।

बिलासपुर पुलिस द्वारा यह कड़ा संदेश दिया गया है कि बिना नंबर प्लेट अथवा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अब Zero Tolerance की नीति के तहत दंडात्मक एवं न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि *बिना नंबर प्लेट के वाहनों का उपयोग आपराधिक कृत्यों में किया जा रहा है,* जिससे ऐसे वाहनों की सक्रिय निगरानी की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस सभी वाहन चालकों को यह निर्देश देती है कि अपने वाहन पर मोटर व्हीकल नियमों के अनुरूप मानक, स्पष्ट और वैध नंबर प्लेट लगाएं। *यदि कोई व्यक्ति चालान से बचने के उद्देश्य से नंबर प्लेट हटाता है, उसमें छेड़छाड़ करता है या फर्जी नंबर का प्रयोग करता है, तो उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed