वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ली नेशनल हाइवे और टोल प्लाजा के अधिकारियों की बैठक

000 नेशनल हाईवे को काऊ कैचर एवं अन्य वाहन के माध्यम से मवेशियों को सड़क मार्ग से तत्काल पुनर्स्थापना हेतु इमरजेंसी टीम गठन करने का निर्देश

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एवं शहर के चारों टोल प्लाजा भोजपुरी टोल प्लाजा रायपुर रोड, मुढ़ीपार टोल प्लाजा जांजगीर रोड,  पारा घाट टोल प्लाजा जांजगीर रोड और लिम्हा टोल प्लाजा कोरबा रोड के नोडल अधिकारियों का बैठक लिया गया।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर मवेशियों के विचरण एवं एकत्रीकरण स्थान का चिन्हांकन कर मवेशियों के पुनर्स्थापना किए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई एवं कहीं पर भी मवेशियों के समूह के रूप में एकत्रित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही उन्हें हटाकर अन्यत्र पुनर्स्थापित किया जाने हेतु आवश्यक चर्चा किया गया। NHAI को 1033 पेट्रोलिंग द्वारा मवेशी को मुख्य मार्ग से हटाने एवं शहर के चारों टोल प्लाजा को भी मवेशी मुक्त सड़क बनाए रखने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

मवेशियों के साथ आकस्मिक सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों की त्वरित इलाज एवं देखभाल हेतु संबंधित वाहन के माध्यम से उन्हें गौशाला तत्काल शिफ्ट किए जाने के संबंध में नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए इमरजेंसी टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़कों पर अनावश्यक रूप से गाड़ियों को खड़ी करने वाले वाहन चालको को नियत स्थान पर ही गाड़ी खड़ी करने हेतु बोर्ड लगाए जाने के सम्बंध में चर्चा की गई।

सड़कों पर फर्राटा भर रही वाहनों पर नियंत्रण बनाए रखने एवं क्लच, ब्रेक एवं एक्सीलेटर में नियंत्रण हेतु जगह-जगह पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाने हेतु निर्देशित की गई तथा नेशनल हाईवे में लगे हुए स्पीड डिटेक्टर कैमरे के मदद से अत्यंत तेज गति से चल रहे वाहनों पर उचित निगरानी रखने हेतु चर्चा की गई।

मवेशियों के साथ सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की गंभीर आहत होने या मानवीय क्षति होने की स्थिति में स्वच्छंद रूप से छोड़े गए मवेशियों के मालिकों को भी जिम्मेदार माना जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं में आहत मवेशियों के उचित इलाज एवं देखभाल हेतु पशु कल्याण समिति एवं गौ माता सेवा समिति जैसे सहयोगी संस्थाओं से भी सदैव संपर्क में रहकर गौ वंश की क्षति न हो इस हेतु विस्तृत चर्चा की गई।मवेशियों के त्वरित उचित इलाज के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। नेशनल हाईवे के द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस सुविधा की जानकारी जन जन तक पहुंच जाने एवं हेल्पलाइन नंबर 103 के पैरामेडिकल टीम को सक्रिय के जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

यातायात पुलिस बिलासपुर समस्त जिले वासियों एवं आम नागरिकों से जिले में सरल सुगम सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने व सदैव सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सड़कों पर चलने हेतु अपील की गई है।

उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातयात रामगोपाल करियारे, नेशनल हाईवे के डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर, चारो टोल प्लाजा के प्रबंधक गण, एवं नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed