अवैध नशे व्यापार के विरूद्व बिलासपुर पुलिस का प्रहार 00 प्रतिबंधित टेबलेट सहित ,बिक्री रकम पचास हजार रूपये की जप्ती
गिरफतार आरोपी –
अर्पित महिलांगे उर्फ रोशन पिता गोरेलाल महिलांगे उम्र 28 वर्ष साकिन जरहाभाठा मंझवापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
जप्त मशरुका-
1- प्रतिबंधित NRx Nitrazepam Tablets IP Nitrosun®️ टेबलेट प्रत्येक स्ट्रिप में 10 टेबलेट है जो कुल 57 स्ट्रिप है जिस पर कुल 570 टेबलेट ।
2- एक नग काला रंग का पर्स जिसमें नगदी बिकी रकम 50,000 रूपये,
3- दो नग आईफोन एवं 1 रियलमी कंपनी का मोबाईल ।
4- आधारकार्ड, पेनकार्ड, एसबीआई एटीएम
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनुज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
दिनांक 18.04.2025 को थाना प्रभारी को सूचना मिला कि मंझवापारा जरहाभाठा का रहने वाला अर्पित महिलांगे उर्फ रोशन अपने पास एक सफेद पॉलिथीन में नशीली टेबलेट को अवैध रूप से रखकर बिकी करने हेतु ग्राहक की तलाश करते तारामण्डल रेल्वे ट्रेक के पास में बैठा है कि सूचना मिलने पर त्वरित थाना स्तर में टीम तैयार कर तस्दीक हेतु टीम रवाना होकर तारामण्डल रेल्वे ट्रेक के पास पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद पॉलिथीन रखे हुआ पैदल घूम रहा था पुलिस को देखकर भागकर रहा था कि पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर उसके पास एवं कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं नगदी रकम 50 हजार,02 नग मोबाईल, अन्य दस्तावेज को जप्त् किया गया । आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेस किया गया है।