कुर्सी, सिलिंग पंखा, तखत चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
🔹 बरामद मशरूका – 02 नग सिलिंग पंखा, 03 नग कुर्सी, 02 नग तखत ।
गिरफ्तार आरोपी –
1. संजय ऊर्फ मोटू पटेल पिता रामायण पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी सॉधीपारा रतनपुर थाना रतनपुर,
2. गंगाराम ऊर्फ पक्का पटेल पिता रामायण पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी सॉधीपारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
30/12/2024 को प्रार्थी शिवकुमार राज निवासी सॉधीपारा रतनपुर के द्वारा थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि खॅुटाघाट रतनपुर के पास दो अलग- अलग फार्म हाउस से एक नग टुल्लू पम्प, एक दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर, कुर्सी, तखत, पंखा तथा खेत में लगे सबमर्सिबल पम्प को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर चोरी गई मशरूका व अज्ञात चोरी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में टीम गठित कर व मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान पूर्व में ग्राम खॅुटाघाट निवासी पुरूषोत्तम पटेल और भरारी निवासी जयकिशन साहू को गिरफ्तार कर एक नग टुल्लू पम्प, एक दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर को व सबमर्सिबल पम्प को बरामद किया गया था। मामले के अन्य फरार आरोपी चोर संजय पटेल व गंगाराम पटेल की लगातार पतातलाश की जा रही थी। जिनके घर में होने की सूचना पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर पुछताछ किया जिनके द्वारा चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी चोर के कब्जे से 02 नग सिलिंग पंखा, 03 नग कुर्सी, 02 नग तखत बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम का विशेष योगदान रहा।