ऑन लाइन फ्राड-म्यूल अकाउंट होल्डर्स गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला व पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर म्यूल अकाउंट के विरुद्ध साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टड म्यूल बैक खाता की जांच किया गया। प्रारंभिक जांच में नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टड संदिग्ध खातों को चिन्हाकित कर जांच किया गया। इसमें आन लाइन फ्राड के शिकार लोगों से घटना के सम्बंध में जनकारी ली गई। आगे की कार्रवाई हेतु एसीसीयू बिलासपुर की सँयुक्त टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया। इसके बाद टीम ने दबिश देकर तालापारा बिलासपुर निवासी अकिल खान पिता रसिद खान 25, सेंदरी थाना कोनी निवासी नरेश कुमार पिता छन्नूलाल केंवट 22, व्यासनारायन पिता गयाराम गोंड़ 40 निवासी जयराम नगर मस्तूरी, रामेश्वर मरकाम पिता जुड़ावन 27 निवासी जयराम नगर मस्तूरी, अजय कुमार ध्रुव पिता शिव कुमार 30 बापू उपनगर तोरवा को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी ग्रामीण अनुज कुमार, डीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक विजय चौधरी प्रभारी साइबर थाना , उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्कू सिंह ठाकुर, लक्ष्मीकांत जायसवाल, टीकाराम प्रधान, आरक्षक दीपक कौशिक, चिरंजीव, प्रशांत साहू ने कार्रवाई की।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *