- धीरज कुमार वानखेड़े एफसीआई के लॉयर नियुक्त हुए
बिलासपुर। भारतीय खाद्य निगम ने अधिवक्ता धीरज कुमार वानखेड़े छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में निगम के खिलाफ चलने वाले मुकदमों में निगम की ओर से पैरवी करने अधिवक्ता नियुक्त किया है। 24 जून 2027 तक उनकी नियुक्ति वैध है। उल्लेखनीय है अधिवक्ता श्री वानखेड़े एनएचआई के भी अधिवक्ता है।