चीफ जस्टिस ने सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार विनिता को सम्मानित किया
बिलासपुर। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्बारा उच्च न्यायालय में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत श्रीमती वनिता गुप्ता को उनकी स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके भावी स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने वर्ष 2003 में इस उच्च न्यायालय में अनुवादक के पद से अपनी सेवा प्रांरभ की थी तथा पदोन्नत होते हुये वर्तमान में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ थीं।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल के० विनोद कुजूर, संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम, प्रोटोकॉल अधिकारी आर.एस. नेगी, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी विजय प्रकाश पाठक व अन्य उपस्थित रहे।