मतदान के एक दिन पहले आबकारी विभाग ने पकड़ा डेढ़ करोड़ का चुनावी शराब
०० पूछताछ में पंकज सिंह व जय बघेल का नाम सामने आया
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव मतदान के ठीक कुछ घंटे पहले जिला आबकारी टीम ने चुनाव में बांटने के लिए गोवा से मंगाई गई डेढ़ करोड़ रूपये का चुनावी शराब जब्त किया है। विभाग ने कंटेनर चालक एवं डिलवरी मेन को हिरासत में लिया है। पूछताछ में शराब बिलासपुर के नदी उसपार रहने वाले कांग्रेस नेता एवं आबकारी विभाग से निकाले गए सुपरवाइजर जय बघ्ोल का नाम सामने आया है।
आबकारी अधिकारी नवीन तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाहर से भारी पैमाने पर चुनावी शराब बिलासपुर लाने की सूचना मिली थी। सूचना पर स्टेट उड़दस्ता एवं बिलासपुर आबकारी विभाग ने टीम बनाकर जांच प्रारंभ की। हाईकोर्ट छतौना में पुलिस ने हरियाण पासिंग कंटेनर एचआर 68 बी 4175 के चालक अंबाला निवासी शिव कुमार सैनी से पूछताछ की गई। उसने कंटेनर में शराब होने की बात कही जब परमिट देखा गया तो ब्लैक डॉट शराब गोवा से भुटान के लिए भ्ोजा गया था। गाड़ी तीन फरवरी को गवा से रवाना हुई थी। परमिट नकली होने पर वाहन की जांच की गई। इसमें एक हजार पेटी ब्लैक डॉट विदेशी मदिरा था। शराब की बोतल में होलोग्राम नहीं पाया गया। इस पर विभाग ने शराब एवं वाहन जब्त कर मामले को विवेचना में लिया है।
ज’ शराब की कीमत सवा करोड़
आबकारी अधिकारी ने बताया कि 1000 पेटी शराब ज’ किया गया है। इसकी कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये है। इसके अलावा अवैध शराब परिवहन हो रहे 5० लाख रूपये के कंटेनर को भी जब्त किया गया है। वाहन हरियाणा के बदलदेव सिंह के नाम से पंजीकृत है।
००
क्रेटा कार से 10 पेटी शराब ज’
आबकारी अधिकारी ने बताया कि मौके में एक काले रंग की क्रेटा कार क्रमांक यूपी 37 एक्स 4803 ज’ किया गया। कार में अलग से 10 पेटी ब्लैक डॉट रखा हुआ था। उक्त शराब यहां बाटने के लिए रखा गया था। आबकारी विभाग ने कार चालक जो कि डिलवरी मेन रवि शर्मा निवासी ग्रेटर नोएडा को हिरासत में लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह कार में कंटेनर के साथ चलकर कहा डिलवरी करना है इसकी व्यवस्था करता है।
०००
सभी शहर में डिलवरी करने कोड वर्ड का उपयोग
अधिकारियों के अनुसार शराब तस्कर डिलवरी करने के लिए सभी शहरों के लिए अलग अलग कोड वर्ड का उपयोग करते हैं। बिलासपुर के लिए इनका कोड वर्ड जय महालक्ष्मी रहा है। आरोपियों की मोबाइल ज’ कर इसकी भी जांच करने की बात कही गई है। मोबाइल की जांच से इनके बिलासपुर में किन किन से संपर्क हुआ है, इसकी जानकारी मिलेगी। इसके आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
००
भारी मात्रा में चुनावी शराब अखिर किसने मंगाया?
चुनाव के ठीक पहले पकड़ा गया अवैध शराब किसी दल ने मंगाया है, यह जांच का विषय है। प्रारंभिक पूछताछ में कांग्रेस नेता पंकज सिंह एवं जय बघ्ोल का नाम आया है। वही सूत्रों का कहा है कि दोनों ही व्यक्ति सिर्फ मोहरा है। शराब कोई और व्यक्ति के कहने पर गोवा से चलकर यहां तक पहुंचा है। अधिकारी ने बिना किसी दबाव के सभी पर कार्रवाई करने की बात कही है। सही जांच होने पर अन्य लोगों को भी बेनकाब होने की बात कही जा रही है।
००
चालक गोवा से भुटान का नया रास्ता बताया
गोवा से भुटान जाने के रास्ते के संबंध में चालक ने बताया कि वह माहराष्ट्र से होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए बिलासपुर आया एवं यहां से अंबिकापुर से रांची होते हुए भुटान जाने की बात कही है। वही अधिकारियों का कहना है कि गोवा से भुटान जाने के लिए छत्तीसगढ़ आने की आवश्यकता ही नहीं है। शराब जनवरी 2025 को नेशनल डिस्टलरी के लिए हाइट्स बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा में बॉटलिंग की गई है। इसमें बैच नंबर भी दिया है किन्तु होलोग्राम नहीं है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *