चीफ जस्टिस ने गणतंत्र दिवस समारोह में योगदान देने वालों को सम्मानित किया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सहभागियों को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय परिसर में 30.01.2025 को सम्मानित किया गया।
कंपनी कमाण्डर बाबूलाल सोनवानी, दूसरी वाहिनी छ०स०बल-उच्च न्यायालय सुरक्षा कंपनी, कंपनी कमाण्डर नरेश सिंह माहौर, 12वीं वाहिनी बी कंपनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, उच्च न्यायालय आवासीय परिसर, सार्जेन्ट राफिया फातिमा, 07 वीं वाहिनी एन.सी.सी. डी०पी० विप्र कॉलेज, बिलासपुर तथा , बलराम एनएसएस अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, 7वीं वाहिनी एनसीसी बिलासपुर, मनोज सिन्हा, कार्यकम समन्वयक एन.एस.एस., अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, सुश्री मोना केवट, कार्यकम अधिकारी, एन.एस.एस., पीएनएस महाविद्यालय, बिलासपुर तथा धमेन्द्र सिंह बैस, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, उच्च न्यायालय बिलासपुर को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *