कोरबा-रायपुर मेमू पैसेंजर आज व कल नहीं चलेगी
सरोना- कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को 12.00 बजे से दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को 14.00 बजे तक 26 घंटे का नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के फलस्वरुप बिलासपुर मण्डल से चलने/गुजरने वाली निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है
*रद्द होने वाली गाडियां
01, गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
02, गाड़ी संख्या 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
*गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां*
(1) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
(2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी तथा गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
