बिलासपुर । मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने आज सोमवार को एक के बाद एक ताबड़तोड़ उच्च न्यायालय की समस्त प्रशासनिक व न्यायिक शाखाओं , छ.ग.राज्य न्यायिक एकेडमी, छ.ग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला न्यायालय बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया*
मुख्य न्यायाधिपति ने उच्च न्यायालय की समस्त प्रशासनिक व न्यायिक शाखाओं का निरीक्षण किया और स्केनिंग के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिए* उन्होंने छत्तीसगढ राज्य न्यायिक एकेडमी का दौरा किया और इस दौरान् स्मार्ट क्लास, लाईब्रेरी व लाउंज तथा अन्य कक्षों का मुआयना किया गया और उसके उचित रख-रखाव के दिशा-निर्देश दिए गए*
जस्टिस सिन्हा छ.ग.राज्य न्यायिक एकेडमी से सीधे पुराना उच्च न्यायालय भवन स्थित छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यालय पहुंचे कार्यालय भवन व परिसर का भ्रमण व निरीक्षण कियागया और कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 01 को मीटिंग हाल के रूप में विकसित करने तथा कान्फ्रेंस हाल की साज-सज्जा का कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया * मुख्य न्यायाधिपति द्वारा कार्यालय में आधुनिक कम्प्यूटर संस्थापित किए जाने, खराब पड़ी लिफ्ट के स्थान पर नई और आधुनिक तकनीकी युक्त लिफ्ट संस्थापित कराए जाने तथा कार्यालय के पीछे बाउण्ड्रीवाल व कार्यालय के मेन गेट के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए *उन्होंने दूर दराज से आने वाली महिला पीड़ितों और उनके नवजात बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दर्शित करते हुए नवजात बच्चों के उचित देखरेख के लिए एक उपयुक्त कक्ष चिन्हित कर उसमें आवश्यक अनुषांगिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया*इसके पश्चात् मुख्य न्यायाधिपति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और जिला न्यायालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के संबंध में निर्देशित किया गया*
पृथक से खिड़की की व्यवस्था
मुख्य न्यायाधिपति ने पक्षकारों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था व पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान् दिए गए निर्देशों के अनुसार मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने व आवश्यक रंग-रोगन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया* प्रतिलिपि शाखा में समय पर वकीलों व पक्षकारों को प्रतिलिपि प्रदान किए जाने के संबंध में तथा प्रतिलिपि आवेदन प्राप्त करने के संबंध में पृथक से खिड़की की व्यवस्था किए जाने हेतु भी निर्देशित किया* मुख्य न्यायाधिपति द्वारा न्यायालय परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया और संबंधितों को समुचित ड्रेस कोड में रहते हुए उचित इलाज सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया*
गहमा-गहमी
बिलासपुर जिला न्यायालय में निर्माणाधीन नवीन न्यायालय भवन के निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण तथा निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया*निरीक्षण के समय उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के. विनोद कुजूर, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एल.एन. सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकाल आफीसर श्री आर.एस.नेगी भी उपस्थित रहे*मुख्य न्यायाधिपति महोदय के आज अचानक ताबड़तोड़ दौरे से उच्च न्यायालय, छ.ग. राज्य न्यायिक अकादमी, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला न्यायालय बिलासपुर में गहमा-गहमी रही*

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *