मान्याश्री को क्लेट में 7 वीं स्टेट रैंक
बिलासपुर। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( क्लेट ) में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा मान्याश्री शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक की सूची में 534 वा स्थान प्राप्त करके बिलासपुर शहर का गौरव को बढ़ाया है। इन्होने ऑल इंडिया वूमेन रैक में 254 वॉ और छत्तीसगढ़ स्टेट रैंक में 7 वॉ स्थान प्राप्त करनें में सफलता पाई है। मान्या का आगामी लक्ष्य यू.पी.एस.सी. के माध्यम से केन्द्रीय सेवाओं में जानें का है। प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही मान्या समर्पित संस्था के अध्यक्ष डा. संदीप शर्मा व डा. नीति शर्मा की सुपुत्री है।