कानूनी कार्रवाई किसी के कद व पद को देखकर नहीं होता, महादेव वेटिंग ऐप मामले में कार्रवाई पर पूर्व सीएम का अनाप शनाप कहना सिध्द करता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका, यह कार्रवाई राजनीति विद्वेष नही है। भूपेश बघेल कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें। राजनीति करने के बजाय न्यायालय का सामना करे व भाजपा पर आरोप न लगाएं। महादेव ऐप पर जांच बहुत पहले से चल रही। उक्त बातें उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा है। जनता के बीच मे सही विजन जाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।