न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी
बिलासपुर। चीफ जस्टिस एवं विधि विधायी विभाग के निर्देश पर न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया गया है
जारी आदेश में उच्च न्यायिक सेवा के जज लीलाधरसाय यादव को स्पेशल जज सीबीआई कोर्ट रायपुर में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार सुरेश कुमार सोनी डीजे जांजगीर चंपा को परिवार न्यायालय बलौदाबाजार में परिवार न्यायाधीश, गिरिजा देवी मेरावी एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग से प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग में ही पदस्थ किया गया। देवेन्द्र नाथ भगत स्पेशल जज एट्रोसिटी अंबिकापुर को सेकेंड एडिशनल जज परिवार न्यायालय रायपुर, प्रफुल्ल कुमार सोनवानी 1 एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर रामानुजगंज को परिवार न्यायाधीश परिवार न्यायालय महासमुंद, लीलाधर सारथी 1 एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुंद को परिवार न्यायाधीश कवर्धा, आलोक कुमार (जूनियर) परिवार न्यायाधीश कवर्धा को 1 एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग एवं कु रंजू राउतराय स्पेशल जज पास्को सूरजपुर को तृतीय एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग में पदस्थ किया गया है। पंकज शर्मा एडीजे कवर्धा को कमर्शियल कोर्ट रायपुर तथा ऋषि कुमार बर्मन 1 एडीजे बलौदाबाजार को चेयरमैन स्थाई लोक अदालत रायपुर में पदस्थ किया गया है। इनका पदस्थापना आदेश 1 मई 2024 से लागू होगा। इस सम्बंध में हाई कोर्ट के वेब साइड में आदेश जारी किया गया है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *