बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और उड़ीसा राज्य से सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी ने अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान जिला कार्यालय बिलासपुर में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि माता कौशल्या शहीद वीर नारायण संत गुरुघासी दास की धरती पर उपस्थित हूं छत्तीसगढ़ को पिछड़े और बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर अपने पंद्रह वर्षों के शासन काल में भाजपा ने अंत्योदय की चिंता करते हुए गांव गरीब तक अपने कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया भाजपा के शासन काल में आधारभूत संरचनाओं पर व्यापक कार्य हुए शिक्षा और स्वाथ्य को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में आमूलचूल परिवर्तन हुए परंतु दुर्भाग्यवश पिछली कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने का कार्य किया कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए शांतिप्रिय इस प्रांत का अपराधी करण कर दिया गया और इसके परिणीति स्वरूप आज प्रदेश की जनता ने भाजपा को एक बार फिर मौका दिया है हमने बनाया है हम ही सवारेंगे की धारणा और प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी को पूरा करने की प्रतिबद्धता पर कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने तीन महीने के अल्प समय में ही अपने बड़े बड़े वायदों को पूरा करने का कीर्तिमान प्राप्त किया है आज हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम उठाते हुए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 655.57 करोड़ रूपए की राशि सीधा महिलाओं के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया यही नहीं प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पहिली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी दो वर्ष के बोनस भुगतान करते हुए लगभग 3700 करोड़ रूपए की राशि प्रति क्विंटल किसानों को प्रदान किया गया और इसी तरह धान खरीदी में अंतर की राशि प्रति क्विंटल 970 रुपए की हिसाब से किसानों को भुगतान करने जा रही है श्रीमती सारंगी ने कहा छत्तीसगढ़ में लोगो की भाजपा की उम्मीद जुड़ी हुई है । भाजपा से सुशासन की कल्पना लिए हुए हैं महिलाओं पुरुषो और बच्चों की आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार जनमानस का विश्वास जीतने में सफल रहेगी । प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया के के शर्मा उपस्थित रहे।