बुधवारी बाजार के लंबित समस्या को लेकर व्यापारी केंद्रीय राज्यमंत्री साहू से मिले
बिलासपुर। बुधवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश छाबड़ा व पदाधिकारी बुधवारी बाजार के लंबित समस्या को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। संघ के पदाधिकारियों 6 माह पहले नगर विधायक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ डीआरएम से मिले थे। डीआरएम ने कहा था कि बाजार की समस्याओं के निराकरण हेतु 4 अधिकारियों की कमेटी बना दी गई है, जो लंबित मामलों को देखेंगे। किन्तु 6 माह पूरा होने के बाद भी कोई हल नहीं निकला गया है। रेल प्रशासन द्वारा बुधवारी बाजार के व्यापारी से वर्ष 2013-2014 से बाजार में अनियमितता है कह कर लाइसेंस शुल्क लेना बंद कर दिया गया है। अनियमितता की सर्वे कराया गया जिसमें सब कुछ ठीक है। इसी प्रकार नामांतरण नहीं किया जा रहा है। समस्याओं को सुनने के बाद श्री साहू ने डीआरएम को फोन करने अपने पीए को कहा दो तीन बार फोन लगाने के बाद भी डीआरएम से संपर्क नहीं हुआ।
