जोनल स्टेशन के पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
बिलासपुर। मंगलवार की देर रात बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 2 के सामने खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मचने की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके पहुंचने के दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
सोमवार को मोपका निवासी 42 वर्षीय अमित चौहान पिता दिनेश चौहान अपनी कार क्रमांक सीजी 12 एक्यू 3322 को वीआईपी गेट के सामने खड़ी करने के बाद बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस से बिलासपुर से बुढ़ार गए हुए थे। मंगलवार की देर रात 1 बजे उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगने की घटना से स्टेशन के सामने अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन में घटना होने के बाद भी आरपीएफ और जीआरपी को मौके तक पहुंचने में करीब आधे से एक घंटे का समय लग गया। आरपीएफ व रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने कोशिश की। वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, जिसके पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन के सामने एक माह पहले भी गाड़ी में आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को अचानक वीआईपी गेट के सामने खड़ी कार में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने आग बुझाने का प्रयास तो किया, लेकिन गाड़ी में आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं जानकारों के अनुसार गाड़ी में आग लगने की घटना भीषण गर्मी और शार्ट सर्किट की बताई जा रही है।