रात में गार्ड से लूट करने का एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के विवेकानंद

आश्रम से फारेस्ट ऑफिस होकर बिरकोना जाने वाले मार्ग में रात को राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने के एक आरोपी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी फरार हो गए है। पूछताछ में अन्य वारदात में इनके शामिल होने का खुलासा होने की संभवना है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  पंकज कुमार पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री गगन कुमार के मार्गदर्शन में लूटपाट गुंडागर्दी करने वाले को ऊपर पूर्ण अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने के अनुक्रम में थाना कोनी क्षेत्र में दिनांक 14 1.26 के रात्रि करीबन 10:30 बजे प्रार्थी तामेश्वर सोनी , मार्क अस्पताल बिलासपुर से मोटर साइकिल में अपने घर वापस जा रहे थे फॉरेस्ट कार्यालय के सामने कच्ची सड़क कोनी के पास पहुंचे थे तभी अज्ञात तीन लड़के द्वारा लिफ्ट मांगा गया प्रार्थी मो.सा. धीरे किया आरोपियों  द्वारा मोटरसाइकिल का हैंडल पकड़कर  प्रार्थी को गाड़ी सहित गिरा दिया उनसे मारपीट कर पर्स में रखे 11000 रुपए अन्य सामान को लूटकर फरार हो गए थे. प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर पुलिस टीम रवाना किया गया दिनांक 16. 01.26 को संदेही लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू पिता दयाराम उम्र 22 साल पता इमली भाटा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जो घटना दिनांक को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर लूटपाट करना स्वीकार किया. आरोपी लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू के द्वारा अपने मेमोरडम कथन में बताया गया कि लूटे हुए रकम से 4000 रुपए अपने पास रखना जिसमें से 3000 रुपए खर्च कर देना व 1000 रुपए पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा अन्य दो साथियों को बाकी शेष रकम बांटना बताया. आरोपी का कृत्य धारा 127(1),309(1) BNS के तहत अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू पिता दयाराम 22 साल निवासी इमली भाटा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष न्यायिक पर पेश किया गया है. प्रकरण के  दो अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।

 

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *