बिलासपुर ।1 न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किये गए आरोपी की मौत के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन से दो सप्ताह में विधिवत जवाब पी एम् रिपोर्ट के साथ पेश करने का निर्देश दिया है । अगली सुनवाई समर वेकेशन के बाद निर्धारित की गई है ।
अधिवक्ता सुमित सिंह के माध्यम से पेश याचिका के मुताबिक़ जशपुर जिले के अंतर्गत सन्ना पुलिस थाने ने स्थानीय ग्रामीण आदिवासी जगतपाल सिंह को 34 आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था । 3 अप्रैल 2024 को हुई गिरफ्तारी के बाद जेएमएफसी ने इसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था । 6 अप्रैल को सन्ना थाने ने आरोपी कि पत्नी फुल्पति को सूचित किया कि, उसके पति की तबियत खराब है , इसे अंबिकापुर अस्पताल ले जाना है । इसके बाद ही इसकी मौत कि खबर आई । सूचना पर जब मृत शरीर को हवाले किया गया , तब उस पर बांधकर मारने और शरीर पर कई चोट के निशान थे । पुलिस ने घटना का कोई समुचित कारण भी नहीं बताया । याचिकाकर्ता पत्नी ने बाद में पी एम् रिपोर्ट और सीसीटीवी फूटेज की मांग आर टी आई में की । एसपी और कलेक्टर को शिकायत कर पति की मौत के लिये हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की । इसका सही जवाब न मिलने पर अपने अधिवक्ता के जरिये याचिका लगाई ।चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई । शासन के वकील ने कोर्ट में कहा कि आरोपी जेल से भाग रहा था, इस प्रयास में वह पेड़ से गिर गया और यह घटना हो गई । हाईकोर्ट ने शासन के वकील को पीएम् रिपोर्ट के साथ लिखित जवाब दो सप्ताह में पेश करने का निर्देश दिया है ।
